sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विराट कोहली के बाद डायना एडुल्जी ने साधा फारूख इंजीनियर पर निशाना
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / विराट कोहली के बाद डायना एडुल्जी ने साधा फारूख इंजीनियर पर निशाना

विराट कोहली के बाद डायना एडुल्जी ने साधा फारूख इंजीनियर पर निशाना

फारुख इंजीनियर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर हैं
फारुख इंजीनियर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और विकेटकीपर हैं

विवादों से घिरे रहने वाले इंजीनियर (Farokh Engineer) ने कहा कि प्रशासकों की समिति समय की बर्बादी थी.

    नई दिल्ली. विकेटकीपर फारूख इंजीनियर (Farokh Engineer) और सीओए की पूर्व सदस्य डायना एडुल्जी (Daina Edulji) के बीच बुधवार को सार्वजनिक तौर पर मतभेद हो गया जब महिला टीम की पूर्व कप्तान ने क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों पर सवाल उठाने वाले इंजीनियर (Farokh Engineer) पर भड़ास निकाली.

    विवादों से घिरे रहने वाले इंजीनियर (Farokh Engineer) ने कहा कि प्रशासकों की समिति समय की बर्बादी थी. दिलीप सरदेसाई स्मृति व्याख्यान में एडुल्जी ने कहा ,‘फारूख ने मौजूदा चयनकर्ताओं के बारे में बहुत कुछ कहा. उसमें उन्होंने मेरे बारे में भी कुछ टिप्पणी की. मैं आपको बताना चाहती हूं कि मैने भी 30 टेस्ट खेले हैं जो कम नहीं है. आपने कहा कि एडुल्जी ने कोई क्रिकेट नहीं खेला.’

    इंजीनियर ने लगाया था सीओए पर आरोप
    इससे पहले इंजीनियर ने कहा था ,‘मैंने कहा था कि सीओए समय की बर्बादी है और मैं सच कहा रहा हूं. सीओए के रहने से क्या फायदा हुआ और उन पर करोड़ों रूपये खर्च किये गए जिसका बेहतर इस्तेमाल देश में जमीनी स्तर पर क्रिकेट की बेहतरी के लिये होता.’ उन्होंने कहा ,‘आपके (एडुल्जी) के खिलाफ कुछ निजी नहीं था. मैने चयनकर्ताओं के बारे में पहले भी कहा था और उस बयान की यही वजह है.’

    भारत के लिये 46 टेस्ट खेल चुके इंजीनियर (Farokh Engineer) ने विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्रतिभाशाली कहा लेकिन यह भी कहा कि उसकी तकनीक में खामी है.

    अनुष्का शर्मा पर दिया था बयान
    इससे पहले फारूख (Farokh Engineer) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी और टीम के चयनकर्ताओं पर भी बड़ा बयान दिया था. उन्होंने एमएसके प्रसाद की चयन समिति को मिकी माउस चयन समिति करार देते हुए कहा था कि ये लोग वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के लिए चाय का कप उठाने का काम कर रहे थे. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर पोस्ट लिखकर आरोप का जवाब दिया था.

    टी20 मुकाबले में श्रीलंका महिला टीम की रिकॉर्ड जीत, कप्तान ने खेली तूफानी पारी

    ऐसा है एमएस धोनी का आलीशान बाइक 'शोरूम', तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

    Tags: Cricket news, Sports news, Virat Kohli