entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

उन्नाव रेप केस पर तनुश्री दत्ता का बयान, देश बलात्कार की महामारी से पीड़ित

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / उन्नाव रेप केस पर तनुश्री दत्ता का बयान, देश बलात्कार की महामारी से पीड़ित

उन्नाव रेप केस पर तनुश्री दत्ता का बयान, देश बलात्कार की महामारी से पीड़ित

तनुश्री ने कहा, हमारे देश के लोगों को अपनी मेंटैलिटी बदलनी होगी. दरअसल शरीर को ढकना समस्या नहीं है बल्कि समस्या है हमार ...अधिक पढ़ें

    साल 2018 में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत कर तनुश्री दत्ता ने पूरे देश में एक क्रांति ला दी थी. उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे. तनुश्री सामने आईं तो दूसरी महिलाओं को भी हिम्मत मिली और इसके चलते कई लोगों के चेहरे बेनकाब हुए. एक उदाहरण बनकर महिलाओं के सामने आने वाली तनुश्री ने अब उन्नाव रेप केस पर खुलकर बात की.

    तनुश्री ने कहा- ''हमारा महान देश भारत धीरे-धीरे बलात्कार की महामारी से पीड़ित होता जा रहा है. उन्नाव रेप केस इस बात का जीता-जागता और भयानक उदाहरण है.'' तनुश्री ने सोमवार को एक बयान जारी कर ये बात कही.

    उन्होंने कहा, ''इन दिनों महिलाओं और बच्चों के साथ होने वाले रेप की खबरें बहुतायत मात्रा में आ रही हैं. दहेज को लेकर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार भी कम नहीं हो रहे. इसके अलावा भी कुछ लोग ऐसे हैं जो संस्कारी कल्चर का राग अलापते हैं और उसके बाद उन महिलाओं को जज करते हैं जो शॉर्टस और बिकिनी पहनती हैं. दुनियाभर में ऐसी जगह भी मौजूद हैं जहां पर महिलाएं समुंद्र किनारे बिकिनी पहने पड़ी रहती हैं पर उन्हें ना तो कोई छेड़ता है ना ही उनका रेप होता है.'

    तनुश्री ने कहा, हमारे देश के लोगों को अपनी मेंटैलिटी बदलनी होगी. दरअसल शरीर को ढकना समस्या नहीं है बल्कि समस्या है हमारी संकीर्ण मानसिकता. अपनी आंखें खोलिए और समाज में फैले अंधकार को समझने की कोशिश कीजिए. इतनी बड़ी आबादी वाले देश में ये जो दूषित हवा फैली हुई है ये हमारे सिद्धांतों को ध्वस्त करने पर आतुर है. शहर और गांव दोनों जगहों पर काफी तेजी से रेप के केसेज बढ़ रहे हैं.

    यह भी पढ़ें:

    आलिया भट्ट की वजह से तबाह हुआ उनकी बहन का करियर?

    Tags: Tanushree dutta