sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
भारतीय स्पिनर ने कहा चोकर्स साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / भारतीय स्पिनर ने कहा चोकर्स साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

भारतीय स्पिनर ने कहा चोकर्स साउथ अफ्रीका पर भारी पड़ेगी टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आ रही है
साउथ अफ्रीका भारत के दौरे पर आ रही है

वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम भारत दौरे पर आई है. यह क् ...अधिक पढ़ें

    लेग स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने गुरुवार को कहा कि बेहद संतुलित भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में पलड़ा भारी रहेगा. भारत को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका (South Africa) की मेजबानी रविवार से धर्मशाला (Dharamshala) में करनी है जबकि इसके बाद दो अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

    साउथ अफ्रीका से मजबूत है भारत

    मिश्रा ने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास उनकी तुलना में बेहतर टीम है, अधिक संतुलित टीम. हमारे बल्लेबाज बेहतर हैं. गेंदबाजी विभाग में भी हमारे स्पिनर उनसे बेहतर हैं.’उन्होंने कहा, ‘जिस एकमात्र विभाग में बराबरी का मुकाबला है वह तेज गेंदबाजी है.’ साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप में हमेशा से चोकर्स कहा जाता है. हाल ही में खत्म हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में और टी20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था. वह दबाव की स्थिति में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं, लेकिन वह हार नहीं मानते हैं.'

    अमित मिश्रा ने कहा रिस्ट स्पिनर जरूरी है

    वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है. यह विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की कप्तान में टीम की पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी. हाल में दुनिया भर में कलाई के स्पिनरों की सफलता के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘मैं निराश हूं कि पहले कलाई के स्पिनरों को महत्व नहीं दिया गया. अगर ऐसा होता जो इतने सारे गेंदबाज थे जो अच्छा कर रहे थे.’ उन्होंने कहा, ‘इसे काफी देर से महसूस किया गया लेकिन साथ ही मुझे खुशी है कि इसे महसूस किया गया.’

    इस तकनीक से भारतीय रेसलिंग को नंबर वन बनाएंगे विदेशी कोच

    पानी से भरे ग्राउंड में फुटबॉल मैच, खेल के बाद रोने लगे खिलाड़ी

    Tags: Cricket news, India National Cricket Team, Quinton de Kock, South Africa National Cricket Team