sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हिंदी समाचार / photo gallery / sports / वेस्टइंडीज को भी मिला रिषभ पंत जैसा तूफानी विकेटकीपर, बस 47 गेंदों में ठोका शतक

वेस्टइंडीज को भी मिला रिषभ पंत जैसा तूफानी विकेटकीपर, बस 47 गेंदों में ठोका शतक

कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमार ने ढाया गेंदबाजों पर कहर

01

एक ओर जहां ट्रेंट ब्रिज में चल रहे तीसरे टेस्ट में रिषभ पंत ने छक्का लगाकर टेस्ट करियर का खाता खोल इतिहास रचा, वहीं वेस्टइंडीज को भी उन्हीं के जैसा एक तूफानी विकेटकीपर मिल गया है. हम बात कर रहे हैं शिमरॉन हेटमार की, जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया.

02

शिमरॉन हेटमार ने जमैका तलावास के खिलाफ महज 47 गेंदों में सेंचुरी लगाई. हेटमार ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.08 रहा. शिमरॉन हेटमार ने जमैका तलावास के खिलाफ महज 47 गेंदों में सेंचुरी लगाई. हेटमार ने अपनी शतकीय पारी में 11 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.08 रहा. 21 साल के हेटमार कैरेबियन प्रीमियर लीग में शतक ठोकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

03

आपको बता दें शिमरॉन हेटमार वेस्टइंडीज को 2016 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं. उन्हीं की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने ईशान किशन की कप्तानी वाली भारतीय टीम को फाइनल में मात दी थी.

04

शिमरॉन हेटमार को भविष्य का कुमार संगाकारा माना जाता है लेकिन उनका अंदाज और ताकत बिलकुल क्रिस गेल से मेल खाता है. वो विकेटकीपिंग भी करते हैं और मौजूदा दौर में उनकी बल्लेबाजी रिषभ पंत से मेल खाती है.

05

शिमरॉन हेटमार वेस्टइंडीज के लिए 6 टेस्ट मे 322 रन बना चुके हैं. वहीं 12 वनडे मैच में उन्होंने 479 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 96.77 रहा है. उन्होंने वनडे में दो आतिशी शतक भी जड़े हैं.

अगली गैलरी

  • 00

    वेस्टइंडीज को भी मिला रिषभ पंत जैसा तूफानी विकेटकीपर, बस 47 गेंदों में ठोका शतक

    एक ओर जहां ट्रेंट ब्रिज में चल रहे तीसरे टेस्ट में रिषभ पंत ने छक्का लगाकर टेस्ट करियर का खाता खोल इतिहास रचा, वहीं वेस्टइंडीज को भी उन्हीं के जैसा एक तूफानी विकेटकीपर मिल गया है. हम बात कर रहे हैं शिमरॉन हेटमार की, जिन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में गयाना की ओर से खेलते हुए शानदार शतक जड़ दिया.

    MORE
    GALLERIES