खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

टी20-वनडे में मिली मात तो टीम इंडिया को हराने के लिए वेस्‍टइंडीज ने चली ये 'चाल'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / टी20-वनडे में मिली मात तो टीम इंडिया को हराने के लिए वेस्‍टइंडीज ने चली ये 'चाल'

टी20-वनडे में मिली मात तो टीम इंडिया को हराने के लिए वेस्‍टइंडीज ने चली ये 'चाल'

वेस्‍टइंडीज को अभी तक इस सीरीज में इंडिया के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है. (AP Photo)
वेस्‍टइंडीज को अभी तक इस सीरीज में इंडिया के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है. (AP Photo)

वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) ने टेस्‍ट सीरीज (Test Series) में इंडिया (India) से मुकाबले के लिए न ...अधिक पढ़ें

    वेस्‍टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Cricket Team) भारत के खिलाफ टी20 (T20) और वनडे (ODI) सीरीज आसानी से गंवा बैठी. विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया (Team India) ने टी20 सीरीज में उसका 3-0 से सफाया कर दिया तो वनडे में 2-0 से मात दी. पहला वनडे मैच बारिश से धुल गया था. अब दोनों टीमें टेस्‍ट सीरीज (Test Series) में दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. इसके लिए विंडीज दिग्‍गजों की शरण में गई है. ब्रायन लारा (Brian Lara) और रामनरेश सरवन (Ramnaresh Sarwan) भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को तैयार करेंगे.

    सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार लारा और अपने जमाने के शानदार बल्लेबाजों में शामिल सरवन भारत के खिलाफ एंटीगा में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पूर्व लगने वाले कैंप में बल्लेबाजों को गुर सिखाएंगे.

    युवा सितारों को मिलेगी मदद
    क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के डायरेक्‍टर जिम्‍मी एडम्‍स ने बताया कि लारा और सरवन के शामिल होने से टीम के युवा बल्‍लेबाजों को मदद मिलेगी. टीम में कुछ ऐसे युवा सितारे हैं जो आने वाले वक्‍त में वेस्‍टइंडीज के भविष्‍य बन सकते हैं. इंग्‍लैंड को जिस सीरीज में हराया था उसमें सामने आया था कि खिलाड़ी तेजी से सीख रहे हैं और अब उन्‍हें बेहतरीन खिलाड़ी बनाने की दिशा में कदम बढ़ाने की जरूरत है.

    .टी20-वनडे में मिली मात तो टीम इंडिया को हराने वेस्‍टइंडीज ने चली ये चाल 2331952
    वेस्‍टइंडीज के दिग्‍गज बल्‍लेबाज ब्रायन लारा.


    उन्‍होंने आगे कहा, 'हमने इन ब्रायन और सरवन को इन खिलाड़ियों के साथ काम करने के लिए तैयार किया है. हमें पता है कि उनमें अभी भी क्रिकेट के प्रति वही जज्‍बा और प्रेम है और दोनों मदद करने के लिए उत्‍सुक हैं.'

    विंडीज के पास कई युवा
    इंडिया के खिलाफ सीरीज के लिए विंडीज टीम में 3 टेस्‍ट का अनुभव रखने वाले जॉन कैंपबेल, पहली बार शामिल किए गए रहकीम कॉर्नवाल और शमर ब्रूक्‍स जैसे युवा खिलाड़ी हैं. इनके अलावा शिमरॉन हेटमायर ने भी अभी 13 टेस्‍ट ही खेले हैं.

    west indies cricket team, india vs west indies, brian lara, ramnaresh sarwan, india tour of west indies, india vs west indies test, ब्रायन लारा, रामनरेश सरवन, इंडिया वस वेस्‍टइंडीज टेस्‍ट, वेस्‍टइंडीज क्रिकेट
    रहकीम कॉर्नवाल.


    22 अगस्‍त से पहला टेस्‍ट
    वेस्टइंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 22 से 26 अगस्त के बीच एंटीगा के नार्थ साउंड में सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दूसरा मैच 30 अगस्त से तीन सितंबर के बीच जमैका के किंग्सटन में होगा.

    इन 5 कारणों से रवि शास्त्री को फिर चुना गया हेड कोच!

    बोल्ट के हेलमेट में फंसी गेंद, फील्डरों ने घेरा, VIDEO VIRAL

    Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India vs west indies, Sports news, West Indies National Cricket Team