sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
ऋषभ पंत को इस दिग्‍गज क्रिकेटर की सलाह- रिलैक्‍स रहो, टीम इंडिया से कहा- उसे खेलने दो
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / ऋषभ पंत को इस दिग्‍गज क्रिकेटर की सलाह- रिलैक्‍स रहो, टीम इंडिया से कहा- उसे खेलने दो

ऋषभ पंत को इस दिग्‍गज क्रिकेटर की सलाह- रिलैक्‍स रहो, टीम इंडिया से कहा- उसे खेलने दो

रोहित शर्मा और ऋषभ पंत.
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत.

ऋषभ पंत (Rishabh pant) बल्‍लेबाजी और कीपिंग में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया (Team India) में अपना स्थान बरकरार र ...अधिक पढ़ें

    नयी दिल्ली: श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार असफलताओं के बाद खोए आत्मविश्वास को हासिल करने के लिए बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों विभाग में सहज बने रहने की सलाह दी. आलोचनाओं का सामना कर रहे पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की लेकिन पिछले कुछ समय से वह भारतीय टीम (Indian Team) में अपना स्थान बरकरार रखने के लिए जूझ रहे. उनके साथ ऐसा बल्लेबाजी के अलावा स्टंप के पीछे उनका खराब प्रदर्शन के कारण हो रहा है.

    'पंत को दबाव नहीं चाहिए'
    42 साल के संगकारा ने कहा, ‘उसके (पंत) लिए चीजें सहज बनाए रखना अहम है और उसे अपनी कमजोरियों को समझना होगा. एक बार वह इन चीजों पर काम करने में सफल रहेगा तो उसे रणनीतियों और योजना की जरूरत होगी क्योंकि इस समय उसे दबाव में आने की नहीं बल्कि चीजें सरल रखने की जरूरत हैं.’

    rishabh pant team india, rishabh pant keeping, rishabh pant kumar sangakkara, rishabh pant rajkot t20i, ऋषभ पंत बैटिंग, ऋषभ पंत कीपिंग, ऋषभ पंत कुमार संगकारा
    कुमार संगकार की गिनती दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में होती है.


    'पंत को स्टंप के पीछे बिलकुल सटीक और सतर्क रहना होगा'
    उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के क्रिकेट लाइव शो में कहा, ‘साथ यह भी अहम है कि कोई उससे उसकी बल्‍लेबाजी के बारे में बात करे और उससे दबाव कम करे. उसे अपने खेल में स्वच्छंद होकर खेलने दें.’ संगकारा को लगता है कि पंत को ‘स्टंप के पीछे बिलकुल सटीक और सतर्क’ रहना होगा क्योंकि यह युवा खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ चल रही मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भी जूझ रहा है.

    पूर्व श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, ‘विकेटकीपर के तौर पर, आपको स्टंप के पीछे सटीक और सतर्क रहना होगा जिससे उसे आत्मविश्वास मिलेगा और वह अपने कप्तान की रिव्यू के फैसले लेने में मदद करने बेहतर स्थिति में होगा.’

    rishabh pant keeping, rishabh pant rajkot t20i, rishabh pant mistake, pant keeping mistak,e rishabh pant liton das stumping, rishabh pant stumping, india vs bangladesh t20, ऋषभ पंत कीपिंग, ऋषभ पंत गलती, ऋषभ पंत राजकोट टी20, ऋषभ पंत स्‍टंपिंग, इंडिया बांग्‍लादेश टी20
    ऋषभ पंत ने विकेटों के आगे गेंद पकड़ ली.


    पंत ने राजकोट टी20 में की थी गलतियां
    बता दें कि पंत ने गुरुवार को बांग्‍लादेश के खिलाफ राजकोट टी20 मुकाबले के दौरान विकेट के पीछे काफी गलतियां की थी. युजवेंद्र चहल के ओवर में उन्‍होंने गेंद विकेटों के आगे पकड़ ली थी जिससे लिटन दास को स्‍टंपिंग से जीवनदान मिल गया था. वहीं कई मौकों पर वे थ्रो पकड़ पाने में भी असफल रहे थे. इससे विपक्षी टीम रन चुराने में कामयाब रही थी.

    रवि शास्त्री के पसंदीदा साथी को निकलवाना चाहती है टीम इंडिया?

    जिस खिलाड़ी ने पलट दिया पूरा मैच, रोहित शर्मा ने उड़ाया उसका ही मजाक!

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Kumar sangakkara, Rishabh Pant, Sports news