मनोरंजन
  • text

PRESENTS

Coronavirus को लेकर 97 वर्षीय दिलीप कुमार को हुई चिंता, कविता में लिखी ऐसी बात

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / Coronavirus को लेकर 97 वर्षीय दिलीप कुमार को हुई चिंता, कविता में लिखी ऐसी बात

Coronavirus को लेकर 97 वर्षीय दिलीप कुमार को हुई चिंता, कविता में लिखी ऐसी बात

द‍िलीप कुमार ने लिखी कविता
द‍िलीप कुमार ने लिखी कविता

दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने ट्विटर (Twitter) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक कविता शेयर की है. उन्होंने सभी स ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. विश्व भर में महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर भारत पर भी देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना की चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की जानें जा चुकी हैं. वहीं अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1965 मामले सामने आ चुके हैं. इन खराब हालातों को देखते हुए और लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) घोषित किया है. इस बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स किसी न किसी तरीके लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए जागरूक करता नजर आ रहा है. हाल ही में 97 वर्षीय दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने कोरोना पर एक कविता लिखी है. जिसे उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.

    दिलीप कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'मैं सभी से अपील करता हूं कि #COVID19pandemic के दौरान घर पर ही रहें.' इसके साथ ही कविता की कुछ लाइनें भी लिखी हैं जो कुछ इस तरह हैं- 'दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी, ग़रीब की खिदमत, कमज़ोर की सेवा भी...'. दिलीप साहब ने कुछ इस तरह कम ही शब्दों में सभी को सतर्क रहने, दुआ करने, सुरक्षा रखने और जरूरतमंदो की मदद करने का सबक दे दिया है. उनकी कविता की ये लाइनें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं. उनके इस ट्विटर पोस्ट पर काफी प्रतिक्रियाएं और रीट्वीट्स मिल रहे हैं.




    इससे पहले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी एक कविता के जरिए लोगों को कोरोना से सुरक्षित रहने की हिदायत दी थी. अमिताभ बच्चन ने लिखा था- 'बहुतेरे इलाज बतावें, जन जनमानस सब. केकर सुनैं केकर नाहीं, कौन बताई ई सब. केऊ कहिस कलौंजी पीसौ. केऊ आंवला रस. केऊ कहिस घर में बैठो, हिलौ ने ठस से मस. ईर कहन और बीर कहन ऐसा कुछ भी करो-ना, बिन साबुन के हाथ धोई के केऊ का भय्या छुओ ना. हम कहा चलो हमऊ कर देत हैं, जैसन बोलैं सब. आवैं दोई कोरोना-फोरोना ठेंगवा दिखाइब तब.'

    बता दें कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस मुश्किल दौर में देश के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वो सोशल मीडिया पर तो जागरूकता फैला ही रहे हैं. इसके साथ ही आर्थिक सहयोग के लिए भी आगे आए हैं. लोग लगातार पीएम केयर्स फंड में डोनेशन करके लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- ऐसे हुई थी महाभारत के लिए 'दुर्योधन' की कास्टिंग, आवाज सुनकर लड़कियां हो गई थीं फैन!

    Tags: Bollywood, Corona, Corona Virus, Coronavirus, Coronavirus in India, Dilip Kumar, Entertainment, Lockdown