sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कप्तान ने गैराज में क्रिकेट खेलने के लिए सड़क पर खड़ी की कार, चोरों ने किया हाथ साफ

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / कप्तान ने गैराज में क्रिकेट खेलने के लिए सड़क पर खड़ी की कार, चोरों ने किया हाथ साफ

कप्तान ने गैराज में क्रिकेट खेलने के लिए सड़क पर खड़ी की कार, चोरों ने किया हाथ साफ

टिम पेन की कार का शीशा टूटा हुआ मिला और उनका पर्स भी गायब था.
टिम पेन की कार का शीशा टूटा हुआ मिला और उनका पर्स भी गायब था.

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को इस साल के अंत में आस्ट्रेलिया का दौरा करना ह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते अन्य हस्तियों की तरह दुनियाभर के खिलाड़ी भी अपने-अपने घरों में परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. भले ही दुनियाभर में सभी तरह की खेल गतिविधियों को फिलहाल रोक दिया गया है, लेकिन खिलाड़ी खासकर क्रिकेटर मैदान का काफी याद करते दिख रहे हैं. यही वजह है कि मुंबई रणजी टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि उनका शरीर घर पर है, जबकि दिमाग वानखेडे स्टेडियम में है. वहीं टीम इंडिया के आलराउंडर हार्दिक व क्रुणाल पंड्या ने भी अपने कमरे को ही क्रिकेट का मैदान बना लिया. कुछ ऐसा ही करने की कोशिश आस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने भी की, लेकिन उन्हें ये दांव उल्टा पड़ गया.

    कार का शीशा टूटा था और पर्स गायब था
    दरअसल, एसईएन की रिपोर्ट के मुताबिक, टिम पेन (Tim Paine) काफी समय से क्रिकेट को मिस कर रहे थे और यही वजह है कि उन्हें अपने कवर ड्राइव पर काम करने की कमी महसूस हो रही थी. इसलिए उन्होंने अपने गैराज को क्रिकेट का मैदान बनाने की ठान ली. इसके लिए पेन ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी. हालांकि जब सुबह उन्हें फोन पर मैसेज आया कि उनके क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया गया है तो उन्होंने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ है और उसमें से उनका पर्स भी गायब है.

    टिम पेन की कप्तानी को खतरा
    दुनिया भर में लॉकडाउन चल रहा है तो पेन अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ समय बिता रहे हैं. टिम पेन (Tim Paine) का बतौर आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान भी भविष्य दांव पर है. वो इसलिए क्योंकि स्टीव स्मिथ पर लगा दो साल का कप्तानी का प्रतिबंध अब खत्म हो गया है. हालांकि टिम पेन ने बतौर कप्तान अच्छा काम किया है और उनकी अगुआई में आस्ट्रेलियाई टीम ने कई सफलताएं हासिल की हैं.

    मौजूदा हालात में वेतन में कटौती बहुत छोटी सी बात
    वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से उपजे हालात को लेकर टिम पेन (Tim Paine) ने माना कि उनके खिलाड़ियों को कोविड-19 महामारी के चलते वेतन में कटौती को स्वीकार करना होगा और उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए वित्तीय कटौती बहुत छोटी चीज है और वे अपनी ओर से योगदान देन के लिए तैयार हैं. मौजूदा स्थिति के हिसाब से शीर्ष क्रिकेटरों के वेतन में कटौती हो सकती है क्योंकि क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीमों के सालाना अनुबंध देने में देरी कर रहा है.

    ईएसपीएन क्रिकइंफो ने पेन (Tim Paine) के हवाले से लिखा है, ‘निश्चित रूप से चर्चाएं अगले हफ्ते से शुरू हो जाएंगी. अगर चीजें उसी तरह हुई जैसी फुटबॉल में या अन्य खेलों में हुई हैं तो निश्चित रूप से हमें अपनी ओर से योगदान करना होगा ताकि सुनिश्चित कर सकें कि खेल बना रहे और आने वाले वर्षों में भी अच्छी तरह चलता रहे. अगर ऐसा होता है तो मुझे पूरा भरोसा है कि खिलाड़ी ऐसा करना चाहेंगे. लेकिन हमारे खिलाड़ियों को कितना वेतन मिलेगा, इसकी तुलना में दुनिया में इस समय इससे भी बड़े मुद्दे चल रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह हमारे लिये बहुत छोटी सी चीज है.’

    IPL पर आई बड़ी खबर, अगस्त-सितंबर में टूर्नामेंट आयोजित कराने की योजना!

    Corona:स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में गंजे हुए वॉर्नर, अब विराट की बारी!Video

    Tags: Australia National Cricket Team, Coronavirus, Cricket news, Sports news, Tim paine