sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विराट कोहली की टीम RCB का IPL में क्रांतिकारी कदम, इस मामले में सबको छोड़ा पीछे
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / विराट कोहली की टीम RCB का IPL में क्रांतिकारी कदम, इस मामले में सबको छोड़ा पीछे

विराट कोहली की टीम RCB का IPL में क्रांतिकारी कदम, इस मामले में सबको छोड़ा पीछे

विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी आईपीएल 2019 में अंक तालिका में आठवें  स्‍थान पर रही थी. (PTI)
विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी आईपीएल 2019 में अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर रही थी. (PTI)

आरसीबी ने आईपीएल 2020 से पहले टीम मैनेजमेंट स्‍तर पर कई बदलाव किए हैं. इसके तहत टीम को नया डायरेक्‍टर और कोच भी मिला है ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने नवनीता गौतम (Navnita Gautam) को टीम की खेल मसाज थेरेपिस्ट (Sports Massage Therapist) नियुक्त किया है जो आईपीएल (IPL) में किसी टीम की पहली महिला सहयोगी स्टाफ बन गई. आरसीबी (RCB) की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘नवनीता मुख्य फिजियोथेरेपिस्ट इवान स्पीचली और अनुकूलन कोच शंकर बासु के साथ काम करेगी. वह खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस से संबंधित मामलों के लिए विशिष्ट तकनीकी सहयोग मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभालेंगी.’

    इसमें आगे कहा गया है, 'उन पर तैयारी, प्रेरणा, पूरे सुपरविजन और टीम से जुड़े सभी खिलाड़ियों की शारीरिक बीमारियों के बारे में विशेष कदम उठाने की जिम्‍मेदारी होगी.'

    आरसीबी चेयरमैन ने भी जताई खुशी
    आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने नवनीता के चयन पर खुशी जताई. उन्‍होंने कहा, 'मैं इतिहास के इस पल और सही दिशा में उठाए गए कदम का हिस्‍सा बनकर खुश हूं. महिला क्रिकेट टीम से लेकर लोगों के इसे देखने तक खेल ने काफी लंबी दूरी तय की है, ऐसे में यह कदम काफी समय से बकाया था. खेल सशक्तिकरण का बड़ा जरिया है लेकिन जरूरी है कि खेल में शामिल होने की हिस्‍सेदारी के सिद्धांत स्टाफ तक भी पहुंचे. सभी खेलों में महिलाओं की बढ़ती हिस्‍सेदारी व सफलता ने इसे संभव बनाया और आरसीबी में हम नवनीता के रूप में नई प्रतिभा को पाकर काफी रोमांचित हैं.'

    virat kohli, royal challengers bangalore, indian premier league, ipl, cricket news, sports news, simon katich, विराट कोहली, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, ‌हिंदी न्यूज, आरसीबी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, इंडियन प्रीमियर लीग, आईपीएल, साइमन कैटिच
    विराट कोहली पिछले सात सीजन से आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं. (PTI)


    आरसीबी ने मैनेजमेंट में किए कई बदलाव
    बता दें कि आरसीबी ने आईपीएल 2020 से पहले टीम मैनेजमेंट स्‍तर पर कई बदलाव किए हैं. इसके तहत टीम को नया डायरेक्‍टर और कोच भी मिला है. न्‍यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को टीम डायरेक्‍टर और ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कोच साइमन कैटिच को कोचिंग स्‍टाफ का हैड नियुक्‍त किया गया है. बता दें कि आरसीबी का पिछले आईपीएल सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा था. वह अंक तालिका में सबसे नीचे आठवें स्‍थान पर रही थी.

    क्रिकेट के हादसे: रोल काटते हुए कटी अंगुलियों से लेकर बल्‍ले से चोट तक

    फिर छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे युवराज सिंह, यहां दिखाएंगे जलवा!

    Tags: Cricket news, IPL, Royal Challengers Bangalore, Sports news, Virat Kohli