entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
Birthday Special: अखबार की नौकरी छोड़कर फिल्मों में आए थे प्रेम चोपड़ा, SUPER HIT थी पहली फिल्म
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / Birthday Special: अखबार की नौकरी छोड़कर फिल्मों में आए थे प्रेम चोपड़ा, SUPER HIT थी पहली फिल्म

Birthday Special: अखबार की नौकरी छोड़कर फिल्मों में आए थे प्रेम चोपड़ा, SUPER HIT थी पहली फिल्म

बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा.
बॉलीवुड एक्टर प्रेम चोपड़ा.

50 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) की शुरुआत मुंबई में उन्हीं लोगों की तरह ह ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    फिल्म इंडस्ट्री में कुछ विलेन्स को जो मुकाम हासिल है, वो बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की किस्मत में भी नहीं होता. रंजीत (Ranjeet) से लेकर अमरीश पुरी (Amrish Puri) और गुलशन ग्रोवर (Gulshan Grover) का अपना एक दबदबा रहा है. इसी फेहरिस्त में एक नाम आता है प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) का. प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा... उनका ये डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. मगर उनके विलेन होने के अलावा भी कई ऐसी बातें हैं, जो पुरानी पड़ चुकी हैं, लेकिन हैं बहुत मज़ेदार. मसलन कम ही लोग जानते होंगे कि प्रेम चोपड़ा फिल्मों में आने से पहले अखबार में काम करते थे. आज (23 सितंबर) उनके बर्थडे पर पढ़िए उनसे जुड़ी दिलचस्प बातें.

    अखबार में करते थे काम
    50 साल से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय प्रेम चोपड़ा के फिल्मी करियर की शुरुआत मुंबई में उन्हीं लोगों की तरह हुई थी, जिनकी आंखों में सपने होते हैं और जेब खाली. प्रेम चोपड़ा के साथ भी ऐसा ही रहा. वह स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस के चक्कर लगाते रहे. लेकिन कहीं काम नहीं बन रहा था. बड़े शहर में रहने-खाने का जुगाड़ करने के लिए वह नौकरी तलाशते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया के दफ्तर पहुंचे. यहां उन्हें सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में नौकरी मिली. यहां जिम्मेदारी बड़ी थी. उन्हें बंगाल, ओडिसा (तब का उड़ीसा) और बिहार में अखबार के सर्कुलेशन की देखरेख का काम मिला था. इस नौकरी के लिए उन्हें 20 दिन तक टूर पर रहने की जरूरत थी. अब ऐसे में ऑडिशन के लिए समय कैसे निकालते. इसका हल ये निकला कि प्रेम चोपड़ा जब भी बाहर जाते तो एजेंट्स को स्टेशन पर ही बुला लेते. ऐसे में 20 दिन का टूर 12 दिन में ही खत्म हो जाता.

    पहली फिल्म मिली थी बतौर हीरो
    ऐसे ही ट्रेन में सफर के दौरान एक अनजान शख्स प्रेम चोपड़ा के पास आया और बोला क्या आप फिल्मों में जाना चाहते हैं. प्रेम ने हां कहते हुए सिर हिलाया और उनके साथ रंजीत स्टूडियो निकल गए. यहां उनकी मुलाकात जगजीत सेठी से हुई. जगजीत अपनी फिल्म 'चौधरी करनैल सिंह' के लिए हीरो तलाश रहे थे. उन्हें प्रेम चोपड़ा पसंद आए और इस तरह फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. ये फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके लिए प्रेम चोपड़ा को फीस के तौर पर 2500 रुपये मिले थे.

    यह भी पढ़ें:

    पहले LIVE शो के बाद इस सिंगर को पिता से पड़ा था जोरदार थप्पड़
    भारत की 50 सबसे पावरफुल महिला में आया अनुष्का शर्मा का नाम

    Tags: Entertainment