sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
INDvsWI: मैनचेस्टर में मौसम साफ, समय पर ही होगा टॉस
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / INDvsWI: मैनचेस्टर में मौसम साफ, समय पर ही होगा टॉस

INDvsWI: मैनचेस्टर में मौसम साफ, समय पर ही होगा टॉस

इंडोर प्रेक्टिस सेशन के दौरान कप्तान विराट कोहली, टीम कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ बातचीत करते हुए
इंडोर प्रेक्टिस सेशन के दौरान कप्तान विराट कोहली, टीम कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ बातचीत करते हुए

Ind vs WI: मैनचेस्टर का मौसम इन दिनों काफी खराब है और मंगलवार को भी यहां पर जमकर बारिश हुई थी, जिस कारण भारतीय टीम को इ ...अधिक पढ़ें

    भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज मैनचेस्टर के बीच विश्व कप का 34वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में एक फिक्र यह है कि कहीं न्यूजीलैंड की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत का यह मुकाबला बारिश के कारण न धुल जाए, लेकिन अच्छी खबर ये है कि यहां का मौसम फिलहाल साफ है और टॉस समय पर ही होगा.

    दो दिनों से हो रही थी बारिश
    दरअसल मैनचेस्टर का मौसम इन दिनों काफी खराब है और मंगलवार को भी यहां पर जमकर बारिश हुई थी, जिस कारण भारतीय टीम को इंडोर प्रेक्टिस करनी पड़ी थी. हालांकि यूए मेट डिपार्टमेंट के अनुसार आज मैनचेस्टर में धूप खिली रहेगी.

    क्या है पूर्वानुमान?
    मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को बारिश के बाद अब अगले ​कुछ दिनों तक मैनचेस्टर में खिली धूप रहने की संभावना है. गुरुवार को तापमान 23 डिग्री के थोड़ा ऊपर जा सकता है और मौसम थोड़ा गर्म रहने की संभावना है. हालांकि हल्की बारिश का खतरा अभी भी बना हुआ है. मैनचेस्टर में येलो वेदर अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिणी क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने की संभावनाएं हैं.

    मंगलवार को मैनचेस्टर में काफी बारिश हुई (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)
    मंगलवार को मैनचेस्टर में काफी बारिश हुई (फोटो क्रेडिट : बीसीसीआई)


    भारत और वेस्टइंडीज के बीच दोपहर तीन बजे मैच शुरू होगा और यहां आज बारिश होने की संभावना न के बराबर है. ऐसे में यह मुकाबला पूरे 50-50 ओवर होने की संभावना है.

    इस विश्व कप में अब तक के सबसे ज्यादा मुकाबले बारिश के कारण धुले हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश से प्रभावित था. विश्व कप में इस बार सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण धुले. इससे पहले 2003 और 1992 में ऐसा हुआ था.

    Tags: ICC Cricket World Cup 2019, India vs west indies, Virat Kohli, Weather Alert