sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
IND v SA: यह है केएल राहुल को बाहर करने की सबसे बड़ी वजह‍
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / IND v SA: यह है केएल राहुल को बाहर करने की सबसे बड़ी वजह‍

IND v SA: यह है केएल राहुल को बाहर करने की सबसे बड़ी वजह‍

केएल राहुल टेस्‍ट में पिछली 12 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
केएल राहुल टेस्‍ट में पिछली 12 पारियों में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 टेस्‍ट मैच की सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी में 15 सदस्‍य ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    मुंबई. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 3 टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया गया. स्‍टार बल्‍लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम से बाहर कर दिया गया है. वे लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे थे. उनकी जगह युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम में जगह दी गई है. उन्‍हें पहली बार भारतीय टेस्‍ट टीम (Indian Test Team) में शामिल किया गया है. इनके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को भी टीम में नहीं चुना गया है. सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल का टीम इंडिया से बाहर होना तय माना जा रहा था. वे टेस्‍ट क्रिकेट में लंबे समय से फ्लॉप चल रहे थे.

    12 टेस्‍ट पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं
    केएल राहुल का पिछले एक साल में टेस्ट फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन रहा है. पिछली 12 टेस्‍ट पारियों में उनके नाम एक भी अर्धशतक नहीं हैं. हाल ही में समाप्‍त हुए वेस्‍टइंडीज दौरे पर 2 टेस्‍ट में वे 44 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर था. दो टेस्‍ट में उन्‍होंने 101 रन बनाए थे. इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर भी वे नाकाम रहे थे और वहां उन्‍होंने 3 टेस्‍ट खेले थे जिनमें 44 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर था. इसी वजह से मेलबर्न में खेले गए टेस्‍ट में उन्‍हें बाहर कर दिया गया था.

    kl rahul, kl rahul indian team, kl rahul drop, kl rahul test cricket, kl rahul team india, kl rahul record, केएल राहुल, केएल राहुल भारतीय टीम, केएल राहुुुल टेस्‍ट, भारतीय क्रिकेट टीम
    केएल राहुल पिछले 1 साल से टेस्‍ट क्रिकेट में नाकाम रहे हैं.


    अक्टूबर 2018 में आखिरी बार पार किया था 50 का स्‍कोर 
    उन्होंने आखिरी बार टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की पारी पिछले साल अक्टूबर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर खेली थी. इसके बाद से वह टेस्‍ट में एक अर्धशतक के लिए जूझ रहे हैं. साल 2018 में केएल राहुल (KL Rahul) ने 12 टेस्ट मैचों में 468 रन बनाए और उनका औसत सिर्फ 22.28 था. 2019 में इस साल उन्‍होंने तीन टेस्ट खेले हैं और उनका औसत 22 है. विदेश में केएल राहुल का औसत सिर्फ 30 है जो कि स्‍तरहीन है.

    kl rahul, virat kohli, india vs west indies live, india playing xi, kl rahul team india, live ind vs wi, केएल राहुल, विराट कोहली, इंडिया वेस्‍टइंडीज लाइव, लाइव क्रिकेट स्‍कोर
    केएल राहुल.


    kl rahul, kl rahul indian team, kl rahul drop, kl rahul test cricket, kl rahul team india, kl rahul record, केएल राहुल, केएल राहुल भारतीय टीम, केएल राहुुुल टेस्‍ट, भारतीय क्रिकेट टीम
    केएल राहुल का वेस्‍टइंडीज दौरे पर सर्वोच्‍च स्‍कोर 44 रन था.


    दिग्‍गज टीमों के खिलाफ कमजोर रिकॉर्ड
    ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ उनका औसत 40 से नीचे है, जो कि एक ओपनिंग बल्लेबाज के लिहाज से कतई अच्छा नहीं कहा जाएगा. इस प्रदर्शन की वजह से उनकी टीम इंडिया में जगह पर सवाल खड़े हो गए थे. वर्ल्‍ड कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक उड़ाए थे और इसके बाद से उन्‍हें टेस्‍ट टीम में मौका दिए जाने की मांग तेज हो गई थी.

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को मौका

    टीम इंडिया में खेलने के लिए इस देश के खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी

    Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India- south Africa series, Indian cricket, Indian Cricket Team, KL Rahul, Sports news