पृथ्वी शॉ समेत टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप, न्यूजीलैंड ए ने 29 रनों से दी शिकस्त

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पृथ्वी शॉ समेत टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप, न्यूजीलैंड ए ने 29 रनों से दी शिकस्त

पृथ्वी शॉ समेत टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप, न्यूजीलैंड ए ने 29 रनों से दी शिकस्त

पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले वनडे में 48 रन की पारी खेली थी. (फाइल फोटो)

पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ पहले वनडे में 48 रन की पारी खेली थी. (फाइल फोटो)

युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को हाल ही में चोटिल शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह न्यूजीलैंड (New Zealand) के ...अधिक पढ़ें

    क्राइस्टचर्च. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में भारत की सीनियर टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ ऑकलैंड (Auckland) में पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेल रही है, वहीं न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) पर ही इंडिया ए (India A) टीम को मेजबान टीम के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इंडिया ए की टीम ने पहला मैच अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे मैच में पृथ्वी शॉ समेत टीम का कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा सका. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को चोटिल शिखर धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया है.

    cricket news, sports news, india a vs new zealand a, indian team, prithvi shaw, क्रिकेट न्यूज, इंडिया ए वस न्यूजीलैंड ए, पृथ्वी शॉ, इंडियन क्रिकेट टीम, क्राइस्टचर्च
    इंडिया ए टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने 37 रनों की पारी खेली. (फाइल फोटो)


    न्यूजीलैंड ए ने 109 रनों पर खो दिए थे पांच विकेट
    न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के खिलाफ हुए मुकाबले में इंडिया ए (India A) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम के ओपनर रचिन रवींद्र बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तो जैसे विकेटों की पतझड़ लग गई और 109 रनों तक टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. हालांकि इस दौरान ओपनर जॉर्ज वॉर्कर ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा. आखिरकार उन्हें जिमी नीशम के रूप में एक साथी मिला, जिसके साथ उन्होंने 49 रन की साझेदारी की.

    cricket news, sports news, india a vs new zealand a, indian team, prithvi shaw, क्रिकेट न्यूज, इंडिया ए वस न्यूजीलैंड ए, पृथ्वी शॉ, इंडियन क्रिकेट टीम, क्राइस्टचर्च
    इंडिया ए के लिए सर्वाधिक रन ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने बनाए. (फाइल फोटो)


    जॉर्ज वॉर्कर ने बनाए 135 रन
    इस साझेदारी का अंत न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) के ओपनर जॉर्ज वॉर्कर के आउट होने के रूप में हुआ. मगर जब वह छठे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए तब तक 135 रनों की शानदार पारी खेल चुके थे. उन्होंने 144 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद नीशम और कोल मैकोनची ने पारी को आगे बढ़ाया. आखिरकार कोल 54 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए. वहीं नीशम ने 31 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली. इस तरह न्यूजीलैंड ए ने सात विकेट पर 295 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. इंडिया ए के लिए इशान पोरेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने दो शिकार किए.

    cricket news, sports news, india a vs new zealand a, indian team, prithvi shaw, क्रिकेट न्यूज, इंडिया ए वस न्यूजीलैंड ए, पृथ्वी शॉ, इंडियन क्रिकेट टीम, क्राइस्टचर्च
    घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला. (फाइल फोटो)


    क्रुणाल पंड्या ने बनाए सबसे ज्यादा 51 रन
    जवाब में इंडिया ए (India A) की शुरुआत ही बेहद खराब रही और युवा आक्रामक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 2 रन बनाकर चलते बने. दूसरे ओपनर कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 42 गेंदों पर 37 रन जरूरी बनाए, लेकिन वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. सभी बल्लेबाजों को अच्छी और आक्रामक शुरुआत जरूर मिली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका. ऋतुराज गायकवाड़ ने 23 गेंदों पर 17, सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 20, इशान किशन ने 55 गेंदों पर 44, विजय शंकर ने 53 गेंदों पर 41, क्रुणाल पंड्या ने 48 गेंदों पर 51 और अक्षर पटेल ने 30 गेंद पर 24 रन बनाए. बावजूद इसके टीम 29 रनों से ये मैच हार गई.

    16 गेंद पर बनाने थे 40 रन, '4 गेंदों में 22 रन' ठोककर आखिरी गेंद पर दिलाई जीत

    ऑकलैंड टी20 से पहले कोहली का बड़ा बयान-न्यूजीलैंड के खिलाड़ी इतने अच्छे कि...

    Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India Vs New Zealand 2019, New Zealand National Cricket Team, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें