खेल
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / sports / भारतीय टीम की बुजुर्ग फैन चारुलता का निधन, वर्ल्ड कप में कोहली-रोहित को किया था दुलार

भारतीय टीम की बुजुर्ग फैन चारुलता का निधन, वर्ल्ड कप में कोहली-रोहित को किया था दुलार

87 साल की चारुलता पटेल (Charulata Patel) वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) के दौरान व्हील चेयर पर बैठकर टीम इंडिया (Team India) को चीयर करने स्टेडियम पहुंची थीं, मैच के बाद कप्तान कोहली उनसे मिलने पहुंचे थे.

01
twitter

पिछले साल इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन इस टूर्नामेंट में 87 साल की भारतीय फैन चारुलता पटेल ने सबका दिल जीत लिया था. बुधवार को बीसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि चारुलता पटेल का निधन हो गया है.

02
bcci

वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान लोगों को टीवी स्क्रीन पर 87 साल की चारुलता दिखीं जो जोश में टीम इंडिया को चीयर कर रही थीं जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गईं.

03
twitter

मुकाबला खत्म होने के बाद विराट कोहली ने उनसे मुलाकात की और उनके पैर छुए. चारुलता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और कुछ देर बैठकर उनसे बातचीत की. इस दौरान कोहली ने उनसे आगे के मैचों का टिकट देने का वादा किया था. श्रीलंका के खिलाफ मैच में उन्‍होंने इस वादे को पूरा किया था.

04
twitter

कोहली के अलावा रोहित शर्मा भी मैच खत्म होने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे. चारुलता ने रोहित को गले से लगाकर उन्हें वर्ल्ड कप जीतने का आशीर्वाद दिया था.

05
twitter

चारुलता व्‍हील चेयर के सहारे स्‍टेडियम पहुंची थीं. कई क्रिकेटरों और क्रिकेट एक्‍सपर्ट ने उनके उत्‍साह की तारीफ की थी. बीसीसीआई ने उनके निधन पर शोक जताया है और लिखा कि वह हमेशा भारतीय फैंस के दिलों में रहेंगी.

फोटो
  • twitter
    00

    भारतीय टीम की बुजुर्ग फैन चारुलता का निधन, वर्ल्ड कप में कोहली-रोहित को किया था दुलार

    पिछले साल इंग्लैंड में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप में भले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में हार गई, लेकिन इस टूर्नामेंट में 87 साल की भारतीय फैन चारुलता पटेल ने सबका दिल जीत लिया था. बुधवार को बीसीसीआई ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी कि चारुलता पटेल का निधन हो गया है.

    MORE
    GALLERIES