भारत की बल्लेबाजी से डरे ऑस्ट्रेलिया के कोच, कहा-टीम इंडिया के पास सबसे खतरनाक बैटिंग

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / भारत की बल्लेबाजी से डरे ऑस्ट्रेलिया के कोच, कहा-टीम इंडिया के पास सबसे खतरनाक बैटिंग

भारत की बल्लेबाजी से डरे ऑस्ट्रेलिया के कोच, कहा-टीम इंडिया के पास सबसे खतरनाक बैटिंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम

सातवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड (ICC Women T20 World Cup) कप इस साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा.

    सिडनी. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने महिला टी20 वर्ल्डकप (ICC Women's World Cup 2020) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने महिला टीम का ऐलान कर दिया है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने उतरेगी. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा जैसे बल्लेबाजों से सजी भारतीय टीम को बेहद मजबूत माना जा रहा है. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के कोच मैथ्य़ू मेट का भी कहना कि भारतीय टीम टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है.

    बेहद मजबूत है भारतीय टीम की बल्लेबाजी
    मैथ्यू मेट ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी है जिसमें वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी शामिल है. यह टीम हमेशा ही दूसरों के लिए खतरा रही है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है लेकिन इसके बावजूद अब उसमें अब भी बेहतर होने की काफी गुंजाइश है. उन्हें कुछ और तेज गेंदबाजों की जरूरत है. वर्ल्ड कप में उनकी बल्लेबाजी बाकी टीमों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होने वाली है.'

    women t20 challenger trophy 2020, harmanpreet kaur india a, smriti mandhana india b, veda krishnamurthy india c, women t20 world cup, महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी, हरमनप्रीत कौर इंडिया ए, स्‍मृति मंधाना इंडिया बी, वेदा कृष्‍णमूर्ति इंडिया सी
    वेदा कृष्‍णमूर्ति (बाएं), स्‍मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर टीम की सीनियर सदस्‍य हैं.


    वहीं टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alysa Healey) ने भी भारत की तारीफ करते हुए कहा, 'भारत बेहद शानदार टीम है. जिस दिन वह अपनी पूरी ताकत के साथ खेलते हैं उन्हें रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है. भारत के कई खिलाड़ी बिग बैश लीग (Big Bash League) में भी खेलते हैं जिसका फायदा उन्हें मिलेगा. हालांकि हम जानते हैं कि अगर हम पूरी ताकत के साथ खेलेंगे तो हमें कोई नहीं रोक सकता क्योंकि हम दुनिया की नंबर वन टीम हैं.'

    पहले मुकाबले में आमने-सामने होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया
    सातवां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप इस साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. इस टूर्नमेंट में 10 टीमें भाग ले रही हैं. इसका फाइनल ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया (Australia vs Team India) के बीच सिडनी में खेला जाएगा.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: स्मृति मंधाना (उप कप्तान), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, ऋचा घोष, तानिया भाटिया, पूनम यादव, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, और अरुंधति रेड्डी

    विराट कोहली को मिला आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड, पाकिस्‍तानी क्रिकेटर और अंपायर ने कही ये बात

    एबी डिविलियर्स टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले करेंगे वापसी, फाफ डु प्‍लेसी ने दिए संकेत

    Tags: Australia National Cricket Team, Cricket news, Icc T20 world cup, India National Cricket Team

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें