sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कायरन पोलार्ड ने क्‍यों कहा 'वेस्‍टइंडीज के युवाओं को खेल के गिद्धों से बचाने की जरूरत'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / कायरन पोलार्ड ने क्‍यों कहा 'वेस्‍टइंडीज के युवाओं को खेल के गिद्धों से बचाने की जरूरत'

कायरन पोलार्ड ने क्‍यों कहा 'वेस्‍टइंडीज के युवाओं को खेल के गिद्धों से बचाने की जरूरत'

वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कायरन पोलार्ड. (AP Photo)
वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कायरन पोलार्ड. (AP Photo)

वेस्टइंडीज (West Indies) ने भारत (India)के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ियों ...अधिक पढ़ें

    हैदराबाद: वेस्टइंडीज (West Indies) की टी20 टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने गुरुवार को कहा कि उनके देश के युवा क्रिकेटरों ‘खेल के गिद्धों’ से बचाने की जरूरत है. वेस्टइंडीज ने भारत (India) के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को रखा है और पोलार्ड का मानना है कि उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए पर्याप्त मौके मिलने चाहिए. इस श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार को यहां पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी.

    'सीपीएल से युवा खिलाड़ी मिलना अच्‍छी बात'
    पोलार्ड ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘वे (ब्रेंडन किंग और केसरिक विलियम्स) काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. यह अच्छा है कि सीपीएल (कैरेबियाई प्रीमियर लीग) से हमें युवा खिलाड़ी मिल रहे हैं. वे वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित हैं. लेकिन समस्या यह है कि हम एक व्यक्ति के तौर पर लोगों के बारे में बहुत जल्दी राय बना देते हैं. हमें संयम बरतने की जरूरत है. आखिर में हमें परिणाम चाहिए लेकिन कई बार आपको खुद के साथ ईमानदार होना पड़ता है. हम दुनिया को इस प्रतिभा का परिचय कराने के लिये तैयार हैं कि वे क्या कर सकते हैं. कई बार आपको इन्हें सुरक्षा देने की और गिद्धों से बचाने की जरूरत पड़ती है.’

    kieron pollard press conference, india vs west indies t20 series, ind vs wi series, kieron pollard news, कायरन पोलार्ड प्रेस कांफ्रेंस, कायरन पोलार्ड न्‍यूज, इंडिया वेस्‍टइंडीज सीरीज,
    कायरन पोलार्ड टीम साथियों के साथ प्रैक्टिस सेशन में. (AP Photo)


    'युवा खिलाड़ियों का समर्थन करना होगा'
    युवा खिलाड़ी जैसे ब्रेंडन किंग, खारी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, केसरिक विलियम्स और हेडन वॉल्श जूनियर को भारतीय दौरे के लिये कार्लोस ब्रेथवेट, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर प्राथमिकता दी गई है. पोलार्ड ने कहा, ‘उन्हें (युवा खिलाड़ियों) अनुभव हासिल करने की जरूरत है और हमें उनका समर्थन करना होगा और देखते हैं कि वे कितने आगे जा सकते हैं क्योंकि हमने उनकी प्रतिभा और नजरिया देखा है.’

    'भारत में खेलने का अनुभव काम आएगा'
    आगामी श्रृंखला के बारे में पोलार्ड ने कहा कि उनकी टीम भारत में खेलने के अनुभव का उपयोग करके मेजबान को चुनौती देने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमने भारत में काफी क्रिकेट खेली है. यह केवल अपने अनुभव का इस्तेमाल करने से जुड़ा है और उम्मीद है कि यह अनुभव हमारे काम आएगा. हम आखिरकार अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए यहां आये हैं. हमने अच्छी तैयारी की है.’

    'हमारा सामना नंबर 1 टीम से है'
    पोलार्ड ने कहा कि भारत को कड़ी चुनौती देने के लिये उनकी टीम को अपने संपूर्ण खेल में सुधार करना होगा. उन्होंने कहा, ‘हमारा मुकाबला एक मजबूत टीम से है. वह नंबर एक टीम (टेस्ट में) है और मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अच्छा है हमें नंबर एक टीम से खेलने का मौका मिल रहा है. हम इसे चुनौती की तरह ले रहे हैं. हमें अपनी सामने खड़ी चुनौती का डटकर सामना करके उससे निबटना होगा. हम अपने बेसिक्स को सही करने पर ध्यान दे रहे हैं. हम एक टीम के तौर पर अपनी क्रिकेट में सुधार पर ध्यान दे रहे हैं.’

    टी-20 वर्ल्ड कप पर विराट कोहली का बड़ा बयान-सिर्फ एक पेसर की जगह खाली

    महान क्रिकेटर की मौत की खबर पढ़ते हुए रो पड़ी महिला एंकर, Live शो में हुआ...

    Tags: Cricket news, India vs west indies, Kieron Pollard, Sports news, West Indies National Cricket Team