खेल
  • text

PRESENTS

BCCI के निशाने पर आया वो मैच, जिस पर लगा ‌था 225 करोड़ रुपये का सट्टा!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / BCCI के निशाने पर आया वो मैच, जिस पर लगा ‌था 225 करोड़ रुपये का सट्टा!

BCCI के निशाने पर आया वो मैच, जिस पर लगा ‌था 225 करोड़ रुपये का सट्टा!

बीसीसीआई.
बीसीसीआई.

पिछले सालभर से बीसीसीआई (BCCI) लीग्स में से भष्ट्राचार को साफ करने में लगी हुई है.

    नई दिल्‍ली.  भारत के क्रिकेट पर  इस समस सट्टेबाजी, स्पॉट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग के काले बादल मंडरा रहे है. खासकर घरेलू टी20 क्रिकेट लीग्स में यह अपने पैर फैला रहा है, जिसको लेकर बीसीसीआई भी चिंता में हैं.  इंडियन एक्सप्रेस की खबर  की अनुसार  बीसीसीआई (BCCI) की एंटी करप्‍शन यूनिट ने बोर्ड को एक गुप्त रिपोर्ट सौंपी है. जिसमें इस बात पर जोर डाला गया कि इस साल तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( Tamil Nadu Premier League) में टूटी पैट्रियट्स और मदुरई पैंथर्स का मैच इंटरनेशनल साइट बैटफेयर पर 24 मिलियन पाउंड यानी 225 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी का गवाह बना था.  हालांकि एसीयू के चीफ अजीत सिंह ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया.
    पिछले सप्ताह बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने घोषणा की थी कि तमिलनाडु प्रीमियर  लीग की दो फ्रेंचाइजी को निलंबित कर दिया गया हैं. बाद में हालांकि तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा कि किसी भी फ्रेंचाइजी को निलंबित नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा कि आंतरिक जांच समिति की सलाह पर टुटी पैट्रियट्स के दो सह मालिकों को निष्कासित कर दिया गया था.

    bcci, icc, cricket, icc events, sports news, cricket, indian cricket team, बीसीसीआई, आईसीसी, क्रिकेट, स्पोर्ट्स न्यूज, भारतीय क्रिकेट टीम
    पिछले सप्ताह बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घोषणा की थी कि तमिलनाडु प्रीमियर  लीग की दो फ्रेंचाइजी को निलंबित कर दिया गया हैं. (AP Photo)


    सालभर से बीसीसीआई के लिए परेशानी बनी हुई है टी20 लीग
    बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा था कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के कम से कम एक खिलाड़ी को इस सत्र में बुकीज ने लालच दिया था. उन्होंने कहा कि फिलहाल कर्नाटक प्रीमियर लीग को होल्ड पर रखा गया है, जिसमें पुलिस अभी तक कई खिलाड़ियों  की गिरफ्तार कर चुकी है. टी20 लीग्स में भष्ट्राचार ने पिछले साल भर से एंटी करप्‍शन यूनिट को व्यस्त कर रखा है. गांगुली ने कहा कि अगर लीग्स में भष्ट्राचार जारी रहता है  तो एंटी करप्‍शन यूनिट को मजबूत करना होगा और मौजूदा सेट अप का मूल्याकंन अगले साल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस भष्ट्राचार से निपटा जा रहा है. हमें बेहतरीन एंटी करप्‍शन के लोग चाहिए, जिससे यूनिट मजबूत हो सके. हम अगले साल मूल्यांकन  करेंगे.

    C Gautam
    कर्नाटक टीम के पूर्व कप्तान सीएम गौतम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था


    केपीएल में बड़े खिलाड़ी हो चुके हैं गिरफ्तार
    तमिलनाडु प्रीमियर लीग ( Tamil Nadu Premier League)  के अलावा कनार्टक प्रीमियर लीग में भी भष्ट्राचार के कारण बेंगलुरु पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है. केपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के कारण कर्नाटक टीम के पूर्व कप्तान सीएम गौतम को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिससे भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा था. बेलगावी पैंथर्स के मालिक अशफाक अली थारा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

    मैन ऑफ द मैच बने विराट कोहली, दिग्गजों के इस क्लब में भी बादशाहत कायम

    केएल राहुल का कमाल, भारतीय जमीन पर सबसे तेज बनाए 3 हजार रन

     

    Tags: BCCI, BCCI Cricket, Sourav Ganguly, Sports news