sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
जिस खिलाड़ी को धोनी ने दिया सिर्फ 2 मैचों में मौका, अब वो बना कप्तान
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / जिस खिलाड़ी को धोनी ने दिया सिर्फ 2 मैचों में मौका, अब वो बना कप्तान

जिस खिलाड़ी को धोनी ने दिया सिर्फ 2 मैचों में मौका, अब वो बना कप्तान

धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा
धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले ध्रुव शौरे (Dhruv Shorey) को दिल्ली रणजी टीम का कप्तान बनाया गया

    मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज बल्लेबाज ध्रुव शौरे (Dhruv Shorey) को 2019-2020 रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले दो मैचों के लिये दिल्ली की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. दिल्ली की टीम इस सत्र में केरल के खिलाफ नौ से 12 दिसंबर को थुम्बा में अपना रणजी ट्रॉफी अभियान शुरू करेगी. बायें हाथ के बल्लेबाज नीतीश राणा को उप कप्तान बनाया गया है. अनुज रावत विकेटकीपर होंगे जबकि भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर नवदीप सैनी गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे.

    कौन हैं ध्रुव शौरे
    ध्रुव शौरे (Dhruv Shorey)  बेहद ही अच्छी तकनीक के बल्लेबाज माने जाते हैं. उनका फर्स्ट क्लास औसत 1 का है. उन्होंने 31 मैचों में 4 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 1989 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके बल्ले से 34.39 की औसत से 1307 रन निकले हैं. जिसमें एक शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं.

    बता दें ध्रुव शौरे (Dhruv Shorey) आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेलते हैं. हालांकि उन्हें धोनी ने दो ही मैचों में मौका दिया है. शौरे ने साल 2018 में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेब्यू किया था इसके बाद साल 2019 में चेन्नई ने उन्हें एक और मौका दिया, हालांकि वो दोनों मौके भुना नहीं सके. शौरे 2 आईपीएल मैचों में 13 रन ही बना सके.

    दिल्ली ने 4 स्टैंडबाई खिलाड़ी भी चुने
    दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने चार स्टैंडबाई (प्रांशु विजयरन, सारंग रावत, क्षितिज शर्मा और करण डागर) भी चुने हैं. डीडीसीए के बयान के अनुसार विजयरन और सारंग रावत स्टैंडबाई होने के बावजूद टीम के साथ दौरा करेंगे. डीडीसीए के मुख्य चयनकर्ता अतुल वासन, अनिल भारद्वाज, विनीत जैन, कोच के भास्कर पिल्लई, सुमित नरवाल (पर्यवेक्षक, क्रिकेट परिचालन), कप्तान शोरे और समन्वयक संजय भारद्वाज ने दिल्ली की रणजी टीम पर चर्चा की.

    दिल्ली की टीम : ध्रुव शौरे (कप्तान), नीतीश राणा (उप कप्तान), कुणाल चंदेला, अनुज रावत, जॉन्टी सिद्धू, ललित यादव, शिवम शर्मा, विकास मिश्रा, तेजस बरोका, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन सुयाल, कुंवर बिधुड़ी, हितेन दलाल, शिवांक वशिष्ठ.

    ओलिंपिक में जीत चुका 2 गोल्ड,अब विराट की टीम से IPL खेलना चाहता है ये दिग्गज

    Tags: Chennai super kings, Ms dhoni, Ranji Trophy, Sports news