sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

IND vs SA: आउट होने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ही उतारा गुस्सा, दर्शकाें के सामने किया ये काम

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / IND vs SA: आउट होने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ही उतारा गुस्सा, दर्शकाें के सामने किया ये काम

IND vs SA: आउट होने के बाद विराट कोहली ने मैदान पर ही उतारा गुस्सा, दर्शकाें के सामने किया ये काम

एनरिच नॉर्तजे की गेंद पर एलबीडब्‍ल्यू होने के बाद पवेलियन लौटते विराट कोहली
एनरिच नॉर्तजे की गेंद पर एलबीडब्‍ल्यू होने के बाद पवेलियन लौटते विराट कोहली

एनरिच नाॅर्तजे (Anrich Nortje) की गेंद पर विराट कोहली (Virat Kohli) एलबीडब्‍ल्यू आउट हो गए, जिस पर उन्हें विश्वास नहीं ...अधिक पढ़ें

    रांची. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे और आ‌खिरी मैच में टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पहले सेशन में ही मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में तीन अहम विकेट गिर गए. पिछले मैच में नाबाद दोहरा शतक जड़ने वाले कोहली इस मैच की पहली पारी में सिर्फ 12 रन ही बना सके. कोहली एनरिच नाॅर्तजे  (Anrich Nortje) का  शिकार बने. नॉर्तजे की गेंद पर भारतीय कप्तान कोहली एलबीडब्‍ल्यू हुए. गेंद उनके पैड पर घुटनों के करीब लगी. हालांकि कोहली सुरक्षित लग रहे थे और उन्होंने उस समय नॉन स्ट्राइक छाेर पर खड़े रोहित शर्मा से बातचीत के बाद रिव्यू भी लिया. गेंद लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से को छूती हुई नजर आ रही थी, जिसके बाद अंपायर कॉल माना गया और भारतीय कप्तान को पवेलियन लौटना पड़ा. विराट कोहली इस तरह से आउट होने से काफी निराश भी थे. जैसे ही वह आउट हुए, उन्होंने गुस्से में बल्ला अपने पैड पर दे मारा. उन्हें इस तरह से आउट होने पर विश्वास नहीं हो रहा था.

    शॉट समझने की कोशिश करते दिखे कोहली
    ड्रेसिंग रूम में जाने के बाद भी वह बालकनी में वैसे ही शॉट को मारकर समझने की कोशिश करते हुए नजर आए. यही नहीं उन्होंने टीम इंडिया के स्टाफ के पास जाकर भी अपने इस शॉट को देखा. बतौर बल्लेबाज कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौवीं बार असफल रिव्यू लिया.

    india vs south africa, Anrich Nortje, Virat Kohli, cricket, sports news, cricket भारत बनाम साउथ अफ्रीका, विराट कोहली, स्पोर्ट्स न्यूज
    विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाते एनरिच नॉर्तजे


    विराट कोहली का विकेट 16वें ओवर में उस समय गिरा, जब टीम इंडिया (Team India) 39 रन पर खेल रही थी. पहले सेशन में ही बड़े विकेट गिरने से टीम इंडिया की हालत खराब हो गई है. विराट कोहली (Virat Kohli) एनरिच नॉर्तजे का टेस्ट क्रिकेट में पहला शिकार बने. पिछले टेस्ट मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने वाले कोहली से इस मैच में भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, क्योंकि यहां पर खेली गई उनकी पारी उन्हें फिर से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बना सकती है, जहां अभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का कब्जा है. कोहली स्मिथ की बराबरी करने से सिर्फ एक अंक ही पीछे हैं. दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद दोहरा शतक लगाने के बाद कोहली को 37 रेटिंग प्वॉइंट्स का फायदा हुआ था. जिससे उनके 936 अंक हो गए, जबकि स्मिथ 937 अंक के साथ शीर्ष पर हैं.

    रांची में क्या बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन, जानिए कैसा रहेगा मौसम

    नॉर्तजे का शिकार बने कोहली, दुनिया के चार गेंदबाजों के लिए रहे 'लकी'

    Tags: Cricket, India- south Africa series, Sports news, Virat Kohli