sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विराट कोहली के नाम हुआ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का स्टैंड, पूरी टीम इंडिया ने ऐसे किया कप्तान को चीयर!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / विराट कोहली के नाम हुआ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का स्टैंड, पूरी टीम इंडिया ने ऐसे किया कप्तान को चीयर!

विराट कोहली के नाम हुआ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का स्टैंड, पूरी टीम इंडिया ने ऐसे किया कप्तान को चीयर!

विराट कोहली के नाम हुआ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का स्टैंड
विराट कोहली के नाम हुआ अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम का स्टैंड

अब फिरोजशाह कोटला स्टेडियम कहलाएगा अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, विराट कोहली के नाम पर हुआ पैवेलियन स्टैंड

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जुटी जहां एक कार्यक्रम के दौरान आधिकारिक तौर पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया. इसके साथ-साथ स्टेडियम के नए पैवेलियन स्टैंड का नाम विराट कोहली पैवेलियन रखा गया. इस कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह मौजूद थे. डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने इस कार्यक्रम के दौरान कई बड़े ऐलान भी किए वहीं विराट कोहली ने भी अपनी दिल की बात शेयर की.

    विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात
    विराट कोहली ने अरुण जेटली स्टेडियम में अपने नाम का स्टैंड होने पर बेहद खुशी जताई और उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सम्मान की बात है. विराट कोहली ने कहा, 'आज जब मैं घर से निकला तो मैंने अपने परिवार को एक किस्सा सुनाया. मुझे याद है कि साल 2001 में मुझे एक टिकट मिला था और मैं स्टेडियम में खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ ले रहा था. आज मेरे नाम पर स्टेडियम का एक पैवेलियन है, ये मेरे लिए बड़े ही सम्मान की बात है.'




    विराट कोहली के अंदर हार को जीत में बदलने का हुनर
    डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने विराट कोहली के सम्मान में कहा कि उनके अंदर हार को जीत में बदलने का हुनर है. रजत शर्मा ने कहा, 'मैंने जब विराट कोहली के नाम पर स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया था तो मैंने ये बात अरुण जेटली जी को बताई. उन्होंने मुझे कहा कि ये ही फैसला है क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं है. अरुण जेटली ने मुझसे हमेशा कहा कि हार को जीत में बदलने का हुनर सीखना है तो अमित शाह और विराट कोहली से सीखो.'

    टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी कार्यक्रम में थे मौजूद


    इस कार्यक्रम में पूर्व कप्तान कपिल देव और पू्र्व ऑलराउंडर अजय जडेजा भी मौजूद थे. कपिल देव ने इस मौके पर कहा, 'विराट कोहली के नाम पर स्टैंड होना बेहतरीन है. अरुण जेटली के लिए जो डीडीसीए ने किया है वो उनके योगदान के लिहाज से कम है.' अजय जडेजा ने कहा कि विराट कोहली एक स्पेशल खिलाड़ी हैं वो इस तरह के सम्मान का हक रखते हैं.'

    अनुष्का शर्मा भी थीं विराट कोहली के साथ मौजूद


    डीडीसीए ने किया दो एकेडमी खोलने का ऐलान
    बता दें डीडीसीए ने दिल्ली में दो एकेडमी खोलने का ऐलान किया है जिसमें गरीब बच्चों को क्रिकेट की फ्री ट्रेनिंग दी जाएगी. इस एकेडमी में गौतम गंभीर, कपिल देव, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग भी ट्रेनिंग देने आएंगे.

    एमएस धोनी के संन्यास की खबरों पर चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने दिया बड़ा बयान

    IND v SA: यह है केएल राहुल को बाहर करने की सबसे बड़ी वजह‍ 

    Tags: India- south Africa series, Sports news, Virat Kohli