sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
11 साल पहले मैदान पर थप्पड़ मारकर रुलाया था, अब हरभजन ने ऐसे दी श्रीसंत को बधाई
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / 11 साल पहले मैदान पर थप्पड़ मारकर रुलाया था, अब हरभजन ने ऐसे दी श्रीसंत को बधाई

11 साल पहले मैदान पर थप्पड़ मारकर रुलाया था, अब हरभजन ने ऐसे दी श्रीसंत को बधाई

हरभजन सिंह ने आईपीएल 2008 में श्रीसंत को मैच में थप्पड़ मारा था
हरभजन सिंह ने आईपीएल 2008 में श्रीसंत को मैच में थप्पड़ मारा था

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (S Sreesanth) साल 2008 में आईपीएल (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) में जब भी सबसे विवादित पलों के बारे में बात की जाती है तो  उसमें स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और श्रीसंत (S SreeSanth) का थप्पड़ कांड जरूर शामिल होता है. साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के लिए साथ खेलने वाले इन खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कुछ ऐसा हुआ था जिसके बाद श्रीसंत रोते नजर आए थे. हालांकि इस कांड के बावजूद हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच आज भी दोस्ती कायम है. इसी दोस्ती का उदाहरण बुधवार को देखने को मिला जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को ओणम की खास बधाई दी. ओणम दक्षिण भारत का एक प्रमुख त्योहार है, ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है.

    हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, 'मेरे सभी मलियाली दोस्तों को ओणम की बधाई. खासकर श्रीसंत को'.

    onam, twitter, harbhjhan singh, cricket news
    देश भर में आज ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स ने अपने फैंस को इस त्योहार की बधाई दी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, 'सभी को ओणम की बधाई. यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाएं.'



    कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'सभी को ओणम की बधाई. इस खास दिन मैं दुआ करता हूं कि दुनिया में खुशहाली बनी रहे'.

    robin uthappa, kkr, onam, keral, cricket news

    शिखर धवन ने केरल की पारंपरिक लुंगी पहने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'सभी को ओणम की बधाई. मैं हाल ही में श्री पद्मनमानभस्वानी मंदिर गया था और भगवान से प्रार्थना की थी. मुझे विश्वास उसने ही मुझे बाउंसर से बचाया. आप सभी को साद्या की बधाई.'

    shikhar dhawan,onam, keral, cricket news

    पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी फैंस को ओणम की बधाई देते हुए कहा, 'ओणम के रंग और रोशनी आपके घर में खुशी भर दे. सभी को ओणम की बधाई. '

    vvs laxman, onam, keral, cricket news,
    युवराज सिंह ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी को ओणम की बधाई, यह दिन आप सभी की जिंदगी में खुशियां लाएं.'  करुण नायर और संजू सैमसन ने भी ट्वीट करके ओणम की बधाई दी.

    yuvraj singh, karun nair, cricket news



    ओणम भारत के सबसे रंगारंग त्योहारों में से एक है. करेल में इस पर्व की लोकप्रियता इतनी है कि केरल सरकार इसे पर्यटक त्योहार के रूप में मनाती है. ओणम पर्व के दौरान नाव रेस, नृत्य, संगीत, महाभोज जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. ओणम को खासतौर पर खेतों में फसल की अच्छी उपज के लिए मनाया जाता है. 1 सितंबर से शुरू हुआ यह त्योहार 13 सितंबर तक मनाया जाएगा.

    इंग्लैंड में 18 साल बाद एशेज जीतने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

    भारत के लिए खेलना चाहता है ये विदेशी खिलाड़ी, जल्द ही देश छोड़कर आएगा भारत!

    Tags: Cricket news, Harbhajan singh, Karun Nair, Robin uthappa, S Sreesanth, Vvs laxman