scorecardresearch
 

तीसरी बार प्रो कबड्डी जीतने वाली पटना पायरेट्स टीम को राज्यपाल ने किया सम्मानित

प्रो कबड्डी में तीन बार जीत कर रिकॉर्ड बनाने वाली पटना पाइरेट्स टीम को बिहार के राज्यपाल ने सम्मानित किया. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
प्रो कबड्डी मैच
प्रो कबड्डी मैच

पटना पाइरेट्स ने तीन बार प्रो कबड्डी का खिताब जीतकर इतिहास बनाया है. इसी के उपलक्ष्य में बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पटना पाइरेट्स के खिलाड़ि‍यों को सम्मानित किया. पटना राजभवन में आयोजित समारोह में विजेता टीम के ख‍िलाड़‍ियों ने केक काट कर अपनी जीत का जश्न मनाया. इससे पहले टीम को एक खुले बस में पूरे पटना शहर में घुमाया गया, जहां अपनी विजेता कबड्डी टीम को अपने बीच देखकर फैंस फूले नहीं समा रहे थे.

इस अवसर पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि पटना पायरेट्स की टीम के सम्मान करने के पीछे राज्य में खेल कला और संस्कृति को बढ़ावा देना है. उन्होंने राजगीर में जरसंध के आखाडे़ की चर्चा की और कहा कि वो भी बिहार की धरती पर ही है. राज्यपाल ने अपने बचपन की चर्चा करते हुए कहा कि जब मैं स्कूल से 4 किलोमीटर चल कर आता था तो बस्ता फेंक कर सीधे कबड्डी खेलने चला जाता था. उन्होंने कहा कि हम खिलाड़‍ियों का नहीं, बल्कि खिलाड़ी हमारा मान-सम्मान बढ़ा रहें हैं. हमें खिलाड़‍ियों के साथ सिर्फ उस वक्त तक ही साथ नहीं रहना चाहिए जबतक वो जीत रहें हैं.  

Advertisement

सरकार को खिलाड़‍ियों को जीवनभर साथ देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पटना पायरेट्स ने हमारे राज्य का गौरव बढ़ाया है.

पटना पायरेट्स टीम के ओनर राजेश वी शाह ने बताया कि प्रो कबड्डी का पांचवा सीजन पहले के सभी मैचों से सबसे बेहतर रहा है. पांचवे सीजन की नीलामी में खिलाड़ी को अनुमान से ज्यादा कीमत मिली साथ ही चार टीम जुड़ने के साथ प्रो कबड्डी के टीमों की संख्या 12 हो गई है. उन्होंने कहा कि 13 सप्ताह तक चले इस लीग में पटना पायरेट्स और गुजरात फॉर्चूयनज्वायंट्स के बीच पांचवे सीजन का फाइनल मैच को किसी भी अनक्रिकेटिंग मैच में सबसे ज्यादा देखा गया. पटना पायरेट्स की टीम लगातार तीसरी बार फाइनल जीतकर इतिहास बना दिया.

पटना पायरेट्स टीम के कप्तान प्रदीप नरवाल का कहना है कि पटना ने हमें बहुत स्पोर्ट किया, जिसकी वजह से हम तीन बार जीते हैं. सबसे कठिन मुकाबला गुजरात के साथ रहा है. प्रदीप नरवाल प्रो कबड्डी के स्टार खिलाड़ी हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्वाइन्टस मिले.  टीम के कोच राम मेहर सिंह हैं, जो कि पहले कबड्डी के राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस खेल में अनुशासन होना बहुत जरूरी है. कोच ने बताया कि पहले ज्यादा कबड्डी का क्रेज हो गया है. हर गांव और शहर में टीवी पर कबड्डी-कबड्डी कर रहे हैं और टीआरपी भी हाई हो गया है. क्रिकेट के लोग सोच रहे हैं कि कहीं कबड्डी आगे न निकल जाए. साथ ही हम इस खेल में अनुशासन रखते हैं और खेल पर फोकस रहते हैं. अगर अनुशासन नहीं होगी तो अच्छी टीम नहीं बनेगी.

Advertisement

पटना पायरेट्स के प्रदर्शन से खुश राजेश वी शाह ने कहा कि हमारे खिलाड़ी शेर की तरह खेलते हैं. प्रो कबड्डी लीग साढ़े तीन साल पहले शुरू हुआ. अभी पांचवा सीजन खत्म हुआ. लेकिन जिस तरह से गेम खेला गया, उससे कबड्डी का अलग मानक तय हो गया है. हम तीन सीजन में चैम्पियन बने और पटना के लिए ट्रोफी ले आए.

रोजेश ने कहा कि हालांकि क्रिकेट की तरह कबड्डी की मार्केटिंग नहीं की गई. लेकिन अब लोग कबड्डी को देख रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं.

पटना में गवर्नर हाउस में जाने से पहले आज तक की टीम ने पटना पायरेट्स टीम के विजय विनोद कुमार, मनीष कुमार और जयदीप से बातचीत की इस दौरान खिलाड़ी काफी उत्साहित दिखे. 

Advertisement
Advertisement