- Hindi News
- National
- गाइड दूरदर्शन पर
गाइड दूरदर्शन पर
8 वर्ष पहले
- कॉपी लिंक
तराना | 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक नववर्ष को लेकर दूरदर्शन मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित कविगोष्ठी में नगर के कवि सुनील गाइड कविता पाठ करेंगे। साथ ही हास्य कवि दिनेश दिग्गज उज्जैन के संचालन में दिनेश देहाती बालाघाट, प्रकाश गुप्ता जबलपुर, कवियित्री प्रेमशिला श्रीवास्तव उज्जैन, कमलेश दवे नागदा भी कविता पाठ करेंगे।
.