Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षाओं की तैयारी, 2 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल

    दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बृहस्पतिवार से सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के अनुसार इसमें करीब दो लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Wed, 23 Nov 2016 08:41 PM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बृहस्पतिवार से सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत हो रही है। चार वर्षीय ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम, तीन वर्षीय सेमेस्टर पाठ्यक्रम और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के अंतर्गत आने वाले प्रथम, तृतीय व पांचवें सेमेस्टर के परीक्षार्थियों के लिए यह परीक्षा 15 दिसंबर तक चलेगी।

    विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के अनुसार इसमें करीब दो लाख विद्यार्थियों के शामिल होने की संभावना है। पोस्ट ग्रेजुएट के कुछ पाठ्यक्रमों के लिए भी परीक्षा 24 नवंबर से शुरू हो रही है। परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

    स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर डीयू शिक्षकों ने की भूख हड़ताल

    आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।