सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Ministry of Railways clarifies no change in booking of tickets for children travelling in the train

Railway Ticket: विवाद के बाद रेलवे ने दी सफाई, बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियमों में कोई बदलाव नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Amit Mandal Updated Wed, 17 Aug 2022 08:34 PM IST
सार

हाल ही में कुछ मीडिया खबरों में यह दावा किया गया है कि भारतीय रेल ने ट्रेन में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए टिकट बुकिंग संबंधी नियम बदल दिया है।

Ministry of Railways clarifies no change in booking of tickets for children travelling in the train
Indian Railways - फोटो : istock

विस्तार
Follow Us

भारतीय रेल ने बुधवार को स्पष्ट किया कि ट्रेन से यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट बुकिंग के नियम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुछ खबरों में दावा किया गया था कि ‘एक से चार साल तक के बच्चों से अब वयस्क किराया वसूला जाएगा’ जिसके बाद रेलवे ने इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी किया है। रेल मंत्रालय के छह मार्च, 2020 के एक जारी सर्कुलर में कहा गया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त में यात्रा करेंगे। हालांकि, उस स्थिति में बच्चे के लिए एक अलग बर्थ या सीट उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

Trending Videos


रेलवे ने कहा, टिकट नियमों में कोई बदलाव नहीं
सर्कुलर में यह भी कहा गया था कि अगर यात्री को अपने पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए अलग से सीट या बर्थ की जरूरत है, तो उनसे वयस्कों वाला किराया लिया जाएगा। हाल ही में कुछ मीडिया खबरों में यह दावा किया गया है कि भारतीय रेल ने ट्रेन में पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए टिकट बुकिंग संबंधी नियम बदल दिया है। खबरों में कहा गया है कि अब एक से चार साल की उम्र के बच्चों के लिए ट्रेन में सफल पर टिकट लेना होगा। रेलवे ने बयान में कहा है कि यह समाचार और मीडिया रिपोर्ट भ्रामक हैं। यह सूचित किया जाता है कि रेलवे ने ट्रेन में यात्रा करने वाले बच्चों के लिए टिकट की बुकिंग के संबंध में कोई बदलाव नहीं किया है।
विज्ञापन


बयान में कहा गया है कि यात्रियों की मांग पर उन्हें टिकट खरीदने और अपने पांच साल से कम उम्र के बच्चे के लिए बर्थ बुक करने का विकल्प दिया गया है। अगर उन्हें अलग बर्थ नहीं चाहिए तो बच्चे पहले की तरह ही नि:शुल्क यात्रा कर सकते हैं। फेरीवालों से स्थानीय सामान खरीदने और क्षेत्रीय व्यंजनों पर ध्यान देने के लक्ष्य के साथ रेलवे अब स्थानीय व्यवसायों को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों के तहत विक्रेताओं को ट्रेनों में अपना सामान बेचने की अनुमति देगा। रेलवे उन्हें स्टेशनों और ट्रेनों में अपना माल बेचने के लिए डिजाइनर कार्ट और कियोस्क भी उपलब्ध कराएगा। इस साल केंद्रीय बजट में घोषित एक स्टेशन एक उत्पाद नीति के तहत रेलवे का लक्ष्य प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर एक स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देना है।

फेरीवालों को मिलेगी सामान बेचने की अनुमति 
पहले फेरीवाले स्टेशनों पर ट्रेनों में सवार होकर स्थानीय उत्पाद बेचते थे, जिनमें ज्यादातर यात्रियों को खाने-पीने का सामान होता था। हालांकि, वे अवैध थे और सुरक्षा और स्वच्छता दोनों पर खरे नहीं उतरते थे। रेलवे ने बड़े पैमाने पर बेदखली अभियान चलाया जिससे ट्रेनों और यहां तक कि स्टेशनों पर भी वे दिखने बंद हो गए। अब, हालांकि खाद्य उत्पादों से लेकर हस्तशिल्प और घरेलू सामान व सजावटी सामान बेचे जाएंगे और इसे रेलवे की अनुमति से बेचा जाएगा।

फेरीवालों की गाड़ियों की वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ न हो, इसके लिए रेलवे ने अहमदाबाद के राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान से करार किया है। संस्थान ने ऐसे कियोक्स डिजाइन किए हैं जिनमें विभिन्न प्रकार के उत्पाद रखने के लिए अलग-अलग हिस्से बनाए गए हैं। अभी सिर्फ आईआरसीटीसी से मंजूरी प्राप्ति वेंडर ही स्टेशनों और ट्रेनों में अपना सामान बेच सकते हैं।
 

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Follow Us

Latest News in Hindi

Weather Update : दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा, कई इलाकों में दृश्यता शून्य तक, हवा भी खराब; Amritsar: अब गुमटाला पुलिस चौकी में ब्लास्ट, पुलिस ने कहा- गाड़ी का रेडिएटर फटा; आतंकी हैप्पी ने ली जिम्मेदारी; स्पैडेक्स मिशन: डॉकिंग प्रयोग के आज प्रारंभिक स्थिति में पहुंचने की उम्मीद, ISRO ने रोका उपग्रहों के बीच विचलन; Passport: शक्तिशाली पासपोर्ट में भारत पांच पायदान खिसककर 85वें स्थान पर, जानें पहले नंबर पर कौन सा देश; Delhi Elections : दिल्ली की सियासत में जाति, धर्म और प्रवासी मुद्दों की एंट्री; एक-दूसरे को घेरने में जुटे दल; BPSC Protest : प्रशांत किशोर की हालत में सुधार, आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट; पीके के वकील उतरे मैदान में;

Latest India News News in Hindi

Canada: भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने पेश की कनाडा के PM पद की दावेदारी, मिलेगा पहला हिंदू प्रधानमंत्री?; पढ़ें 10 जनवरी के मुख्य और ताजा समाचार - लाइव ब्रेकिंग न्यूज; Okhla Assembly Seat: आप की लगेगी हैट्रिक या किसी और को मिलेगी जीत? कांग्रेस का गढ़ रही ओखला की ऐसी है कहानी; Maharashtra: ईडी ने सहकारी समिति के प्रवर्तक को किया गिरफ्तार; 31 दिसंबर से लापता महिला मिली मृत; Amit Shah: गृह मंत्री शाह ने की बीपीआरएंडडी की बैठक की अध्यक्षता, पुलिस की बेहतर छवि बनाने के लिए दिए निर्देश; स्पैडेक्स मिशन: डॉकिंग प्रयोग के आज प्रारंभिक स्थिति में पहुंचने की उम्मीद, ISRO ने रोका उपग्रहों के बीच विचलन;

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

एप में पढ़ें

Followed