सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Triple murder in Gorakhpur All three bodies burnt on same pyre

गोरखपुर में तिहरा हत्याकांड: एक ही चिता पर जले तीनों शव, फफक कर रो पड़े लोग

अमर उजाला ब्यूरो सहजनवां (गोरखपुर)। Published by: vivek shukla Updated Mon, 27 Feb 2023 11:28 AM IST
सार

अवधेश गुप्ता के सबसे छोटे भाई शिवम ने एक ही चिता पर तीनों शवों को सायं छह बजे मुखाग्नि दी। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह व सहजनवां थाने के एसएसआई अवधेश पांडेय सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Triple murder in Gorakhpur All three bodies burnt on same pyre
रोते बिलखते परिजन। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोरखपुर के सहजनवां में हत्या किए गए बेटों और पिता का शव रविवार शाम कालेसर मोक्ष धाम पर एक ही चिता पर जले तो सबकी आंखें नम हो गईं। अवधेश के छोटे भाई शिवम ने मुखाग्नि दी। इस दौरान गांव वाले, रिश्तेदार जो भी मौजूद थे, रो पड़े। मासूम बच्चों की मौत लोगों को ज्यादा दर्द दे रही थी। लोग भी बोले, अगर अवधेश की गलती थी तो फिर बच्चों को क्यों मारा?



शव मोक्ष धाम पर पहुंचने से पहले सड़क किनारे ही दादी सुभावती खड़ी थीं। बेटे के शव से लिपटने के बाद दहाड़े मारकर रोने लगीं। वहीं, अपने पोतों के शव से लिपटने के बाद वह बदहवास हो गईं। मौजूद घरवाले और रिश्तेदारों ने किसी तरह से उन्हें संभाला और फिर घर लेकर चले गए। मोक्ष धाम पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों की आंखें नम हो गईं।


अवधेश गुप्ता के सबसे छोटे भाई शिवम ने एक ही चिता पर तीनों शवों को सायं छह बजे मुखाग्नि दी। निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह व सहजनवां थाने के एसएसआई अवधेश पांडेय सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


 

टूटी थी सिर की हड्डी, गले पर घाव

Triple murder in Gorakhpur All three bodies burnt on same pyre
गोरखपुर तिहरा हत्याकांड। - फोटो : अमर उजाला।
दो डॉक्टरों के पैनल में तीनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। सामने आया कि तीनों के सिर की हड्डी टूटी हुई थी। तीनों के गले पर धारदार हथियार से रेता गया था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया।

नीलम ने खुद ही दिए थे शराब के लिए रुपये
पुलिस की जांच में सामने आया है कि अवधेश शराब के नशे में रात आठ बजे जब घर आया तो पत्नी नीलम ने फिर से उसे शराब पीने के लिए रुपये दिए और इसके बाद फिर ज्यादा शराब पीकर वह घर आया। इसके बाद वह इतने नशे में था कि उठ भी नहीं पा रहा था। इसी का फायदा उठाकर नीलम ने उसे मौत के घाट उतारा और फिर मासूम बच्चों को मारा।

डीजीपी ने लिया मामले का संज्ञान
तीन लोगों की हत्या की खबर आधी रात के बाद डीजीपी तक भी पहुंच गई। डीजीपी ने तत्काल एडीजी अखिल कुमार, आईजी जे रविंद्र और प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई से अलग-अलग जानकारी ली। उनके फोन के बाद सभी अफसर मौके पर पहुंच गए थे और सुबह होने से पहले ही खुलासा कर उन्हें घटना की जानकारी दे दी गई थी।

पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता था अवधेश
पत्नी और बच्चों के साथ अवधेश अलग रहता था। थोड़ी दूरी पर मां सुभावती अपने छोटे बेटे मोनू के साथ रहती थी। सभी भाई अलग-अलग मकान में रहते हैं। वारदात वाली रात अवधेश और बच्चे अलग-अलग कमरे में सोए थे।

 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed