मेमोरी कार्ड कैसे खरीदें?

एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड खरीदना कभी कभी उलझन भरा हो सकता है क्यों की बाजार में मिलने वाले मेमोरी कार्ड कभी कभी हमारे मोबाइल, कैमरा के लिए फिट नहीं होते है |

आज बाजार में मेमोरी कार्ड अलग अलग साइज़, मेमोरी, क्लास और स्पीड के आते है, ऐसे में ये जानना कि हमारे लिए कौनसा मेमोरी कार्ड उपयुक्त है बहुत जरुरी है|

SD Card का फुलफोर्म है ‘Secured DIgital’ यानि ‘सुरक्षित डिजिटल’ कार्ड| इन कार्ड के निम्न प्रकार है, जो तीन अलग अलग साइज़ में आते है|

फुल  SD मिनी SD माइक्रो SD SD कार्ड कैपेसिटी
SD SD miniSD microSD 2GB तक 
SDHC SDHC miniSDHC microSDHC High Capacity
4GB to 32GB तक 
SDXC SDXC microSDXC Extended Capacity
32GB up to 2TB तक

कार्ड खरीदने से पहले आप निम्न सूचनाएं एकत्र कर लें:

  • आपके कार्ड स्लॉट की साइज़ किस प्रकार की है, ‘फुल’, ‘मिनी’ या माइक्रो?
  • आपको कितनी मेमोरी की आवश्यकता है?
  • आपको कार्ड का प्रयोग करते समय कितनी स्पीड से डाटा प्रोसेस करना है यानि  कार्ड पर लिखना या कार्ड से पढना है?
  • आपका बजट कितना है?

कार्ड की भौतिक साइज़:

कार्ड तीन प्रकार के साइज़ में आते है – फुल, मिनी और माइक्रो| ज्यादातर डिजिटल कैमरा, ऑडियो रिकॉर्डर फुल साइज़ SD कार्ड का प्रयोग करते है और ज्यादातर लेटेस्ट स्मार्टफोन माइक्रो SD कार्ड का|
इसलिए अपने फ़ोन, कैमरा और डिवाइस के विवरण में देख लें की ये किस साइज़ का कार्ड सपोर्ट करता है.

कार्ड की  मोमोरी साइज़  

मेमोरी साइज़  की जरूरतों के हिसाब से कार्ड तीन प्रकार के आते है – SD, SDHC, SDHX | सादा SD कार्ड 2GB तक की मेमोरी का आता है| SDHC कार्ड 4GB से 32 GB तक जो की ज्यादातर लोगों की जरूरतों के हिसाब से काफी होता है और SDHX जो की 32GB से 2TB मेमोरी साइज़ के आते है|
आप अपनी मेमोरी साइज़ की जरुरत के हिसाब से इस कार्ड टाइप का चयन कर सकते है.हालाँकि ज्यादातर जरूरतों के लिए SDHC का 8 GB, 16GB और 32 GB मेमोरी कार्ड उपयुक्त होता है|

स्पीड क्लास 

मेमोरी कार्ड के स्पीड के लिए अलग अलग क्लास होती है. ये कार्ड के ऊपर-दायें कोने में लिखी होती है|
आज ज्यादातर कार्ड ‘क्लास 4’, ‘क्लास 6’ और ‘क्लास 10’ के आते है|
ये क्लास किसी भी कार्ड की न्यूनतम लिखने की स्पीड को दर्शाती है, लेकिन कार्ड की वास्तविक स्पीड इस से 
ज्यादा भी होती है और वह इस कार्ड प् लिखी होती है| 
यदि आप मेमोरी कार्ड अपने सामान्य उपयोग के लिए खरीद रहे है तो आपको क्लास और स्पीड से कोई विशेष फर्क हैं पड़ेगा और आप अपने बजट के हिसाब से किसी भी क्लास का मेमोरी कार्ड खरीद सकते है| लेकिन यदि आप HD और उससे भी ज्यादा क्वालिटी के विडियो रिकॉर्ड कर रहे है या या जल्दी डाटा प्रोसेस के लिए चाहते है की आपके कार्ड की स्पीड ज्यादा हो तो आप सबसे बड़े ‘क्लास’ का मेमोरी कार्ड चुन सकते है|
इस समय बाजार में उपलब्ध विभ्भिन मेमोरी कार्ड देखने या खरीदने के लिए यहाँ जाएँ|

Memory card kaise khariden? मेमोरी कार्ड कैसे खरीदें? फ्लिप्कार्ट, FLipkart, फ्लिपकार्ट, 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.