Please enable javascript.Gautam Adani: अडानी ग्रुप में मुसीबत का रिटेल इनवेस्टर्स ने उठाया फायदा, जानिए कितने शेयर खरीद डाले - adani group shares rout has retail investors snapping up group’s stocks - Navbharat Times

Gautam Adani: अडानी ग्रुप में मुसीबत का रिटेल इनवेस्टर्स ने उठाया फायदा, जानिए कितने शेयर खरीद डाले

Curated byदिल प्रकाश | नवभारतटाइम्स.कॉम | 11 Apr 2023, 11:59 am

अडानी ग्रुप के शेयरों में हाल में काफी गिरावट देखने को मिली थी। शेयरों की कीमत में गिरावट का फायदा उठाते हुए रिटेल इनवेस्टर्स ने ग्रुप की कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी। इन कंपनियों ने मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़े आ गए हैं। जानिए किस कंपनी में रिटेल इनवेस्टर्स की कितनी हिस्सेदारी है।

हाइलाइट्स

  • अडानी ग्रुप के शेयरों में हाल में आई थी गिरावट
  • रिटेल इनवेस्टर्स ने इसका भरपूर फायदा उठाया
  • ग्रुप की कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी बढ़ गई है
Dhan Ki Baat: इंडेक्सेसन का लाभ हटने के बाद डेट म्यूचुअल फंड की कौन सी स्कीम है आकर्षक?
नई दिल्ली: अमेरिका की शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप (Adani Group) के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी। इससे ग्रुप के कंपनियों में एक महीने से भी अधिक समय तक भारी गिरावट आई थी। इस बिकवाली का फायदा उठाते हुए रिटेल इनवेस्टर्स ने अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी खरीदारी की। मार्च तिमाही में ग्रुप की दस लिस्टेड कंपनियों में से आठ में रिटेल इनवेस्टर्स (Retail investors) की हिस्सेदारी बढ़ गई है। इनमें ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) भी शामिल है। ग्रुप को दो कंपनियों एससीसी सीमेंट्स (ACC Cements) और अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd.) का शेयरहोल्डिंग डेटा अभी बीएसई पर उपलब्ध नहीं है। सोमवार को ग्रुप के सभी शेयर तेजी के साथ बंद हुए थे और मंगलवार को भी अधिकांश शेयरों में तेजी देखी जा रही है। अडानी ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है।
रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक अडानी एंटरप्राइजेज में रिटेल शेयरहोल्डिंग दिसंबर के अंत में 1.86 फीसदी थी जो मार्च के अंत में 3.41 फीसदी पहुंच गई। इसी प्रकार अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) में यह 2.86 फीसदी से बढ़कर 4.1 फीसदी, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) में 1.06 फीसदी से बढ़कर 2.33 फीसदी, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) में 0.77 परसेंट से बढ़कर 1.36 फीसदी पहुंच गई है। दिसंबर के अंत में अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में रिटेल शेयरहोल्डिंग 8.94 फीसदी थी जो मार्च के आखिर में 9.49 फीसदी पहुंच गई। इसी तरह अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) में यह 1.55 फीसदी से बढ़कर 2.39 फीसदी, एनडीटीवी (NDTV) में 14.11 फीसदी से 17.54 फीसदी और अंबूजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 5.52 फीसदी से बढ़कर 7.23 फीसदी हो गई।

अडानी के पास कहां से आए 20,000 करोड़? राहुल के सवालों पर कंपनी ने दिया पूरा हिसाब

मल्टीबैगर बन सकते हैं शेयर


हिंडनबर्ग रिसर्च के रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर शेयरों की कीमत के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का खंडन किया था। लेकिन इससे ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। निवेशकों और क्रेडिटर्स का भरोसा जीतने के लिए अडानी ग्रुप ने कई कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेची थी और रोड शो आयोजित किए थे। फरवरी में राजीव जैन की कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स इंक ने अडानी ग्रुप की चार कंपनियों में निवेश किया था। इससे ग्रुप की कंपनियों में रिटेल इनवेस्टर्स समेत सभी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। जैन का कहना है कि पांच में अडानी ग्रुप के शेयर मल्टीबैगर हो सकते हैं।
दिल प्रकाश
लेखक के बारे में
दिल प्रकाश
दिल प्रकाश नवभारतटाइम्स.कॉम में असिस्टेंट न्यूज एडिटर हैं। उन्हें पत्रकारिता में 17 साल से अधिक अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत साल 2006 में यूनीवार्ता से की थी। शुरुआत में खेल डेस्क के लिए काम किया। इस दौरान राष्ट्रमंडल खेल (2010), हॉकी वर्ल्ड कप, आईपीएल और वनडे वर्ल्ड कप (2011) को कवर किया। फिर नेशनल ब्यूरो से जुड़े और पार्लियामेंट से लेकर राजनीति, डिफेंस और पर्यावरण जैसे कई विषयों पर रिपोर्टिंग की। इस दौरान तीन साल तक बीबीसी में भी आउटसाइड कंट्रीब्यूटर रहे। यूनीवार्ता में दस साल तक काम करने के बाद साल 2016 में बिजनस स्टैंडर्ड से जुड़े। फरवरी 2020 में ऑनलाइन का रुख किया।... और पढ़ें
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Businessकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर